ओसामा बिन लादेन का सिक्योरिटी इंचार्ज भी अफगानिस्तान पहुंचा

ओसामा बिन लादेन का सिक्योरिटी इंचार्ज भी अफगानिस्तान पहुंचा

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के साथ-साथ एक-एक कर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकियों की भी वापसी हो रही है। पहले हक्कानी नेटवर्क और अब अलकायदा के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का सिक्योरिटी इंचार्ज अमीन-उल-हक अफगानिस्तान पहुंच चुका है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अनुसार अमीन-उल-हक ओसामा बिन लादेन के लिए सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी देखता था और अब इसे तालिबान के लिए एक खास व्यक्ति कहा जा रहा है। अमीन पिछले एक दशक से छिपा हुआ था। 2011 में पाकिस्तानी जेल से रिहा होने के बाद से वह गायब था। अमीन तीन साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद था।

अमीन उल हक के अफगानिस्तान लौटने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर अमीन का अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अपने गृहनगर पहुंचने पर स्वागत हो रहा है। वीडियो में अमीन खुद को एक्सपोज करते हुए भी नजर आ रहा है। वो अपने समर्थकों के साथ सेल्फी भी खींचवाता हुआ नजर आ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com