पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 71 डॉलर के पार

पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 71 डॉलर के पार

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमत फिर 71 डॉलर के पार चली गई। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल के बेवसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.52 रुपये, 99.20 रुपये और 101.82 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.48 रुपये, 93.52 रुपये और 91.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

गौरतलब है कि पेट्रोल इस महीने महज 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल अबतक 95 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आगामी कुछ महीनों में राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के उत्पादन में भारी गिरावट आने से इसकी कीमत में एक दिन पहले फिर तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार की समाप्ति पर एक बार फिर इसका दाम 71 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया। कारोबार की समाप्ति के वक्त ब्रेंट क्रूड 2.48 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 71.05 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 2.08 डॉलर प्रति बैरल तेज होकर 67.54 डॉलर पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com