पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली एकदिनी श्रृंखला अनिश्चित काल के लिए स्थगित

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली एकदिनी श्रृंखला अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लाहौर। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर सी गई है। इस श्रृंखला का आयोजन सितंबर के पहले हफ्ते में श्रीलंका के हम्बनतोता में होना था, लेकिन अब दोनों देशों के बोर्ड ने आपसी सहमति से इस श्रृंखला को टालने का फैसला किया है। इस श्रृंखला को अफगानिस्तान की घरेलू श्रृंखला के तौर पर देखा जा रहा था।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हामिद शिनवारी ने कहा, ”हम पाकिस्तान से सीरीज खेलना चाहते थे,लेकिन अफगानिस्तान में उपजे ताजा हालातों को देखते हुए इसे टालने का फैसला किया गया है। इन मुश्किल हालातों में श्रीलंका की उड़ान भरना आसान नहीं था। ना ही हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।”

बता दें कि अफगानिस्तान के तालिबान पर कब्जे के बाद कोई भी कॉमर्शिएल फ्लाइट काबुल से उड़ान नहीं भर रही। इसके अलावा श्रीलंका ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को 10 दिन के लॉकडाउन भी लगा दिया। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को पहले रोड से पाकिस्तान जाना पड़ता, फिर वहां से दुबई और फिर सीरीज खेलने के लिए कोलंबो, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के लिहाज से इतना टेढ़ा रूट लेना बड़ा चैलेंज था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com