वायुसेना के विमान से कोलकाता लौटे अफगानिस्तान में फंसे दो लोग

वायुसेना के विमान से कोलकाता लौटे अफगानिस्तान में फंसे दो लोग

कोलकाता। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे पड़े कोलकाता के दो लोगों को वायुसेना के विमान से सुरक्षित वापस लाया गया है। इनमें से एक का नाम समरजीत मुखर्जी है। वह लेकव्यू के रहने वाले हैं जबकि दूसरे का नाम तमाल भट्टाचार्य है। भट्टाचार्य कोलकाता के निमता क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों रविवार रात घर पहुंचे हैं।

इन्होंने बताया कि वायुसेना के विमान से वे गाजियाबाद उतरे थे जहां से कोलकाता वापस आए हैं। तमाल भट्टाचार्य ने बताया है कि वह अफगानिस्तान में एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में शिक्षक थे। तालिबान के कब्जे के बाद स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं और लोग फंसे हुए हैं। विदेशी नागरिकों को वहां विशेष खतरा है इसलिए देश लौटने को लेकर चिंता में थे। हालांकि वे दूतावास के संपर्क में लगातार थे और भारतीय वायुसेना के विमान के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद वे एयरपोर्ट के करीब आ गए थे। वहां से उन्हें काबुल हवाई अड्डे पर ले जाया गया जहां भारतीय और अमेरिकी सैनिकों की मदद से उन्हें भारतीय वायुसेना के विमान में बिठाया गया जहां से स्वदेश लौटे हैं। घर लौटकर दोनों खुश हैं। दोनों के घरवालों ने भी राहत की सांस ली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com