नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है। परीक्षा 5 सितंबर को होनी है। परीक्षा के रिजल्ट आगे चलकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगा।
कोर्ट ने महिलाओं को समुचित अवसर दिए जाने को लेकर सेना के उदासीन रवैये की आलोचना की। कोर्ट ने कहा कि सेना को अपना रुख बदलने की जरूरत है। अब तक लड़कियों को एनडीए की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी 2020 को सेना में महिलाओं के कमांडिग पदों पर स्थायी कमीशन देने का आदेश जारी किया था। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि महिलाओं को युद्ध के सिवाय हर क्षेत्र में स्थायी कमीशन दिया जाए।