लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास एवं समतामूलक समाज की स्थापना के उद्देश्य के साथ बनाये गये मंत्री मण्डल के आलोक में पार्टी में सभी नये केन्द्रीय मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद दिलाने हेतु राष्ट्रव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है। पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की गई योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी पार्टी ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये सभी नये 07 मंत्रियों को जनता का आर्शीर्वाद दिलाने हेतु जन आशीर्वाद यात्रा की व्यापक योजना बनाई है। जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से अलग-अलग स्थानों से प्रारम्भ होगी, जबकि समापन 20 अगस्त को होगा। जन आशीर्वाद यात्राएं उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगी। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होगी, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मंत्रिमण्डल में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी कर सामाजिक समरसता व सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलतंत्र को फलीभूत किया है। देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला सहित वंचित समाज के लोगों को न केवल मुख्यधारा में स्थापित किया बल्कि उन्हें भूमिका व नेतृत्व देकर सबकी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सामाजिक समरसता व समाज के वंचित वर्गो को मुख्यधारा में स्थापित करने के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले किये है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद श्री गोविन्द नारायण शुक्ल को उत्तर प्रदेश में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री व जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी श्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि यात्रा की तैयारियां को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल जी क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों सहित यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर यात्रा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए किये गए कार्यो को जन-जन तक लेकर जायेगे और भाजपा सरकार द्वारा देश व प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए किये गये कार्यो को बताते हुए जनता का आशीर्वाद लेंगे।
जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा जी जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को वृंदावन मथुरा से प्रारंभ होगी। यात्रा मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी। जबकि केंद्रीय मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल जी की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी। यात्रा का समापन मथुरा में होगा। इसी तरह केंद्रीय मंत्री श्री भानु प्रताप वर्मा जी जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को ललितपुर से जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करेंगे। यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी 16 अगस्त की सुबह चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे यात्रा उन्नाव रायबरेली बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के लिए भी 16 अगस्त की सुबह चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन संडीला हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अम्बेडकर नगर में समापन होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयाग से यात्रा सुरु करेंगी। यात्रा का समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा। जबकि केंद्रीय मंत्री पंकज चैधरी भी 16 अगस्त को ही सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा बस्ती, सिदार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी।
जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला होगे। जबकि संगठनात्मक क्षेत्रों में हेमन्त राजपूत ब्रज क्षेत्र, के.के. शुक्ला पश्चिम क्षेत्र, राजकिशोर साहू कानपुर क्षेत्र, अमित गुप्ता अवध क्षेत्र, सुशील त्रिपाठी काशी क्षेत्र व प्रदीप शुक्ला गोरखपुर क्षेत्र में यात्रा के समन्वय का कार्य करेंगे।