ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में CMS के 48 छात्रों को 1,03,48,018 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप





लखनऊ, 10 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 48 मेधावी छात्रों ने विश्व के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु 1,03,48,018 अमेरिकी डालर (एक करोड़ तीन लाख अड़तालीस हजार अठारह अमेरिकी डालर) की स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। इनमें से 42 छात्र विश्व के विभिन्न ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में एडमीशन ले चुके हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों में एडमीशन लेकर रिकार्ड कायम किया है। इन सभी मेधावी छात्रों को सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
            श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रा प्रकृति टंडन को अमेरिका की कार्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप (3,26,000 अमेरिकी डालर), सुमित कुमार त्रिपाठी को अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी द्वारा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप (2,09,640 अमेरिकी डालर) एवं आयुषी शुक्ला को जेनेवा स्कूल ऑफ डिप्लोमेसी एण्ड इण्टरनेशनल रिलेशन्स, स्विटजरलैंड द्वारा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्र आनन्द कृष्ण मिश्रा को अमेरिका की टेक्सस क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी द्वारा 1,97,000 अमेरिकी डालर, कौस्तुभ सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, एकलव्य अग्रवाल एवं एकाग्र गुप्ता को अमेरिका की ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी द्वारा क्रमशः 1,63,200 अमेरिकी डालर, 1,59,200 अमेरिकी डालर, 1,63,000 अमेरिकी डालर एवं 1,53,200 अमेरिकी डालर, स्टीफन मदान व अभिरूप गुनाकर को अमेरिका के बेलोइट कालेज द्वारा 1,84,000 अमेरिकी डालर, कृष्णांशु पाण्डेय को अमेरिका के नॉक्स कालेज द्वारा 1,72,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इसके अलावा, उच्च स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों में मो. शारिब अहमद, प्रियांशी किशोर, वैष्णवी सिंह, अनुष्का गुप्ता, आदित्य चतुर्वेदी, श्याम अग्रवाल, अवनि सोनकर, अंजलि तिवारी, तान्या सम्यक, अंशिका श्रीवास्तव, अदवन्त मिश्रा, सौम्य सिंह, उत्कर्ष सिंह, कृति राय, उदयन पाण्डेय, श्रेयस सिंह, पावनी चौहान, दिव्यम चौधरी, प्रबल अग्रवाल, गौरव पाल, अदिति जालान, सैयद अहमद सबात,  शाश्वत बाजपेयी, सैयद डावर, ईशू सिंह, सात्विक शुक्ला, वंश कपूर, विशेष श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, प्रियंक यादव, लावण्या शाक्य, हर्ष वात्सल्य, शिंजनी कक्कड़, प्रत्यूष अस्थाना, समर्थ जैन, आरव प्रताप सिंह एवं आर्हमा अली शामिल हैं
            श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को उच्चशिक्षा हेतु विश्व की जिन टॉप यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयन हुआ हैं, उनमें अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, इलिनोईस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरॉडो, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलीना, इंग्लण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड डिजाइन, हाँगकाँग की सिटी यूनिवर्सिटी, फिनलैण्ड की टेम्पेर यूनिवर्सिटी, कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, आस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी, मोनाश यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी आदि प्रमुख हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com