तेल अवीव। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा शुक्रवार को इजरालय पर दागे रॉकेटों से आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराते हुए देश को सुरक्षा की। लेबनान की धरती से दागे गए हिजबुल्लाह के कई रॉकेटों को एयर डिफेंस आयरन डोम द्वारा हवा में ही मार गिराने का वीडियो इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने जारी किया है। हिजबुल्लाह ने यह हमला गुरुवार तड़के इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों की एयरस्ट्राइक के बाद किया।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) द्वारा शेयर किए वीडियो आयरन डोम की मिसाइलें हिजबुल्लाह के रॉकेटों को हवा में मार गिराती नजर आ रही हैं। आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल और गोलन हाइट्स में ये रॉकेट दागे हैं। आईडीएफ ने हिजबुल्लाह को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।
वहीं, हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने विवादित शेबा फार्म क्षेत्र में इजरायली ठिकानों के पास खुले मैदान में दर्जनों रॉकेट दागे। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली तोपों ने लेबनान में स्थित इन मिसाइलों की लॉन्चिंग साइट्स पर जमकर गोले बरसाए। इजरायल ने दो दिन पहले भी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर तोप गोलीबारी की थी। कुछ लॉन्चिंग साइट दूर होने के कारण इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में जाकर वहां बम बरसाए थे।