टोक्यो ओलंपिक : कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में बनाई जगह , पदक की जगी उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक : कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में बनाई जगह , पदक की जगी उम्मीद

टोक्यो। भारत की कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पहले प्रयास में 60.29 मीटर का थ्रो किया,इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 63.97 मीटर का थ्रो किया। कमलप्रीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में एंट्री की। ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन राउंड में वह दूसरे स्थान पर रहीं।

हालांकि भारत की ही सीमा पूनिया फाइनल में पहुंचने से चूक गईं। सीमा 31 एथलीटों में से 16वें स्थान पर रहीं। फाइनल में पहुंचने के लिए सीमा को शीर्ष 12 में होना था।

कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से आती हैं। बह बचपन में पढ़ाई में कमजोर थी इसलिए खेल के मैदान में उतर गईं। उन्होंने पटियाला में आयोजित 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने पहले और एकमात्र प्रयास में 65.06 मीटर चक्का फेंककर टोक्यो 2020 के लिए अपना टिकट कटाया था। उन्होंने इस प्रक्रिया में 63.50 मीटर के ओलंपिक योग्यता अंक को भी पार कर लिया था। उन्होंने 2012 में कृष्णा पूनिया द्वारा स्थापित 64.76 मीटर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com