कोलकाता। पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद ने एक बयान जारी कर कहा है कि 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए आवेदन का कल यानी शुक्रवार को आखरी दिन है। मंगलवार व बुधवार को बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रमुख को फेल हुए विद्यार्थियों की मार्कशीट व पास सर्टिफिकेट दिये गये। हेडमास्टरों ने बताया कि आवेदन करने व डिक्लरेशन के बाद उनके स्कूल में फेल हुए विद्यार्थियों के अंकों को सुधार करके नयी मार्कशीट दी गयी है।
इसके साथ ही उच्च माध्यमिक के लिए रिव्यू के आवेदन 30 जुलाई तक ही स्वीकार किये जायेंगे। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 11वीं के जो मार्क्स जमा कराये गये थे, उनके आधार पर ही रिव्यू होगा। काउंसिल के पास उच्च माध्यमिक के सभी विद्यार्थियों के माध्यमिक व 11वीं के अंक जमा हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों के आवेदन मिलने पर जांच करने के बाद ही अंकों में सुधार या संशोधित मार्कशीट दी जायेगी। काउंसिल की ओर से यह भी कहा गया है कि नयी मार्कशीट मिलने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। काउंसिल ने जो संशोधित मार्कशीट दे दी, वही फाइनल होगी। अगर इस मार्कशीट से कोई भी छात्र संतुष्ट नहीं है, तो वह कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर लिखित परीक्षा के लिए बैठ सकता है।