वैक्सीन नहीं लगवाने वाले रेलकर्मियों को वेतन नहीं

वैक्सीन नहीं लगवाने वाले रेलकर्मियों को वेतन नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेल विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत जिन कर्मचारियों ने 31 अगस्त तक वैक्सीन नहीं लगवाई उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान के रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। पाकिस्तान रेलवे ने सभी प्रभागीय मुख्यालयों को निर्देश दिए हैं कि सभी कर्मचारी 31 अगस्त तक टीकाकरण करवा लें। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी टीकाकरण नहीं करवाएंगे उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, पाकिस्तान में पिछले दो महीनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है। नेशनल कमांड ऑपरेशन सेंटर की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4497 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने केबिन क्रू के सदस्यों को निर्देश दिया था कि वे 31 जुलाई तक टीकाकरण करवा लें और इससे संबंधित प्रमाणपत्र जमा करा दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com