नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्षी सांसद किसान और खेती के मुद्दों पर गंभीर नहीं हैं।
तोमर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि संसद में जिस तरह का व्यवहार विपक्षी सांसद कर रहे हैं वो किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज की कार्यसूची में गांव और किसान से सम्बंधित कई प्रश्न चर्चा में थे लेकिन विपक्षी सांसद सदन में किसानों के हितों की बातें सुनने को तैयार नहीं थे।
तोमर ने कहा कि विपक्षी सदस्य अगर किसानों के प्रति थोड़ा सा भी दर्द और वफादारी रखते होते तो उनको शांति बनाकर अपने स्थान पर बैठना चाहिए था और प्रश्नों के माध्यम से अपना विषय रखना चाहिए था। तोमर ने कहा कि विपक्षी सांसद जिस तरह से हो-हल्ला कर किसानों के हितों की बातों को सुनने को तैयार नहीं थे उससे सदन की गरिमा भी नष्ट हो रही है और जनता का भी नुकसान हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कृषि मंत्री तोमर ने कहा था कि केन्द्र सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। जो किसान व किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं उन किसानों को आंदोलन का रस्ता छोड़कर बातचीत करना चाहिए। तोमर ने कहा था किसान संगठनों को बताना चाहिए कि उन्हें कानून के किस प्रावधान से समस्या है, उनकी बात सुनी जाएगी और समाधान निकाला जाएगा। तोमर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्रैक्टर मार्च को भी सियासी ड्रामा करार दिया था।