लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जासूसी प्रकरण पर एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। इससे पहले अखिलेश यादव ने 20 जुलाई को जासूसी प्रकरण पर टिप्पणी की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया कि आम जनता की जासूसी कराने के कारण भाजपा ने अब अपने नाम में ‘जनता’ शब्द लगाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। भाजपा को अब अपने नाम की नयी व्याख्या करनी चाहिए।
अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने भी जासूसी प्रकरण पर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की थी, जबकि बीते सप्ताह सपा अध्यक्ष ने जासूसी प्रकरण में टिप्पणी करते हुये जासूसी को लोकतांत्रिक अपराध बताया था। अखिलेश ने कहा था कि फ़ोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है।