संसद में व्यवधान के लिए सत्तापक्ष ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

संसद में व्यवधान के लिए सत्तापक्ष ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान उत्पन्न होने की वजह से विधायी कार्य बाधित हो रहे हैं। सदन में चल रहे गतिरोध के लिए सत्तापक्ष ने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा और बहस के लिए तैयार है। किंतु, कांग्रेस लगातार सदन को बाधित करने में लगी हुई है।

नकवी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। किंतु, जब सर्वदलीय बैठक हुई तो कांग्रेस ने उसका बहिष्कार किया।

नकवी ने कहा कि सरकार खुले मन से हर मुद्दे पर चर्चा और बहस के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस केवल सदन की कार्यवाही बाधित करने में लगी हुई है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी की पार्टी को देश ने पूरी तरह नकार दिया है। बावजूद, वह चाहते हैं कि संसद सुचारु ढ़ंग से नहीं चले।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति से सभी वाकिफ हैं । जब मानसून सत्र में वह विदेश घूमने चले जाते हैं। हालांकि, इस बार वह नहीं गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com