लखनऊ होकर 29 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

लखनऊ होकर 29 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 29 जुलाई से प्रतिदिन करेगा। इसके अलावा 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन आज रात 10:45 बजे से किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और मुक्तापुर स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी का स्तर कम हो गया है, इसलिए निरस्त और डायवर्ट ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। इसी क्रम में 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर सोमवार रात 10:45 बजे से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से चलकर बाराबंकी के रास्ते लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर शाम 5:38 बजे, ऐशबाग में 6:10 बजे और तीसरे दिन दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 29 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से सुबह 8:25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन ऐशबाग स्टेशन पर रात 2:20 बजे और बादशाह नगर स्टेशन पर रात 2:42 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com