लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने कहा कि पार्टी मुख्यालय से सोमवार की सुबह मुजफ्फरनगर में 27 जुलाई को भाईचारा सम्मेलन करने की जानकारी मिली है। मुजफ्फरनगर के खतौली गांव में प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता जयंत चौधरी भाईचारा सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। डा.मसूद ने कहा कि पार्टी के तय कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का रहना निश्चित है। रविवार को नई दिल्ली में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के मिलने के बाद किसानों के पक्ष में भाईचारा सम्मेलन करने की घोषणा हुई। प्रदेश में खतौली गांव में पहला भाईचारा सम्मेलन होने जा रहा है।
भाईचारा सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा कि रालोद के शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय भाईचारा सम्मेलन में किसानों के अधिकार की बात होगी। किसानों के मांगों पर सम्मेलन में रालोद के नेता, किसान नेता अपनी बातों को रखेंगे। मुजफ्फरनगर जिलें में भाईचारा सम्मेलन मंगलवार को होना है और इसके लिये जिला इकाई को सूचित करा दिया गया है और किसान नेताओं को वह स्वयं सूचना दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की आशा से भरी निगाहें रालोद की ओर देख रही है। रालोद किसानों के मुद्दें पर पीछे हटने वाली नहीं है। प्रदेश सरकार के सामने किसानों ने अपनी मांगें रखी है लेकिन अभी तक किसी मांग पर कोई विचार नहीं हुआ है। ये सरकार किसानों के हित में बारे में नहीं सोच पा रही है।