नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में 40 लाख के सामान से लदे ट्रक को लेकर ट्रक चालक के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, ट्रक मालिक जेपी चड्ढा ने रविवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका ट्रक चालक राम खिलाड़ी 22 जुलाई को संजय गांधी ट्रांसपोर्र्ट नगर से 40 लाख का सामान ट्रक पर लादकर पंजाब के नांगल के लिए निकला, लेकिन वह ना ही नांगल पहुंचा और न ही वापस आया है। उसने चालक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद मिला।
इस बीच शनिवार को पता चला कि राम खिलाड़ी को ट्रक के साथ बवाना इलाके में देखा गया है। इस सूचना पर वह बवाना सेक्टर पांच पहुंचा लेकिन वहां ट्रक नहीं मिला।
मालिक ने आशंका जताई है कि राम खिलाड़ी ट्रक पर लदा सामान लेकर फरार हो गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी जांच कर चालक की तलाश की जा रही है।
इसी माह अलीपुर इलाके में एक ट्रक चालक की हत्या कर बदमाशों ने ट्रक पर लदा पान मसाला के बैग लूट लिया था। पुलिस मामले की सभी पहलूओं से छानबीन कर रही है।