सिंगरौली। कोल इंडिया की ओडिशा स्थित अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के निदेशक (कार्मिक) केशव राव अपने दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय पहुंचे। निदेशक (कार्मिक), एमसीएल केशव राव ने रविवार को कार्मिक व सीएसआर (सीडी) विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें एनसीएल के मानव संसाधन एवं सामुदायिक विकास संबन्धित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्हे कंपनी के दीर्घकालिक लक्ष्य के दृष्टिगत अपनाई गयी नवाचारी संगठनात्मक योजनाओं एवम् प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी गई।
बैठक में एनसीएल निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार और कार्मिक विभाग के सभी महाप्रबंधक, क्षेत्रों के स्टाफ अधिकारी, व अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशव राव ने एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि उत्कृष्टता अब यहाँ की पहचान बन चुकी है । इस कंपनी ने सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए है और आगे भी करती रहेगी।
श्री राव ने एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होने खदानों सहित कैंटीन, रेस्ट शेल्टर, स्कूल, डिस्पेंसरी, कल्याण मंडप, मनोरंजन भवन, स्टेडियम व कर्मचारियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया।