ईरान में जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत

ईरान में जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत

दुबई। ईरान के अशांत दक्षिणपश्चिम क्षेत्र में पानी की कमी को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच हिंसा में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी। सरकारी मीडिया में बुधवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही हिंसा में अब तक कम से कम दो लोग मारे जा चुके हैं। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के मुताबिक, माहशर शहर में गोलीबारी में एक अधिकारी मारा गया और एक अन्य को पैर में गोली लगी है।

खबर में मौत के लिए ‘‘दंगाइयों’’ को जिम्मेदार ठहराया गया। प्रदर्शनों में एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया है। ईरान ने सुरक्षाबलों की भारी कार्रवाई के बीच हुई मौतों के लिए पहले भी प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के तेल संपन्न खुजेस्तान प्रांत में लगातार छह दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं। यह प्रांत जातीय अरब नागरिकों का गढ़ है जो ईरान के शिया धर्मतंत्र द्वारा भेदभाव की शिकायत करते हैं। पानी की कमी को लेकर पहले भी ईरान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर चुके हैं। देश में कई हफ्तों से पानी की कमी है जिसे प्राधिकारियों ने गंभीर सूखा बताया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com