भभुआ। बिहार में कैमूर जिले में दुर्गावती थाना क्षेत्र में कार के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात कार पर सवार लोग वाराणसी से लौट रहे थे तभी भेरिया गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 2 पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुल के नीचे गिर गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव निवासी सूरज सिह (22), बरेज गांव निवासी राहुल सिह (24),दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती गांव निवासी भवानी सिह (32),रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव निवासी पंकज सिह (33) तथा रौशन सिह (35) के रूप में की गयी है। शवो को पोस्टमॉर्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।