कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर बढ़कर 97.32 फीसदी हुई

कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर बढ़कर 97.32 फीसदी हुई

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38,164 नये मामले सामने आये हैं और इस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.32 फीसदी हो गई है।

इस बीच रविवार को 13 लाख 63 हजार 123 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,164 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 660 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख आठ हजार 456 हो गयी है।

सक्रिय मामले 995 घटकर चार लाख 21 हजार 665 हो गये हैं। इसी अवधि में 499 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 14 हजार 108 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.35 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3064 बढ़कर 106809 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5756 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5980350 हो गयी है जबकि 180 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 127031 हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com