देश में काेरोना के कारण हालात पर समीक्षा के लिए पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी थे। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके कारण सीएम को पीएम से माफी मांगनी पड़ी। हुआ यूं कि पीएम कोराेना प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बैठे थे तभी सीएम केजरीवाल ने पीएम के साथ बातचीत को लाइव प्रसारित कर दिया जिस पर पीएम ने नाराजगी जाहिर की।
बता दें कि आज पीएम सीएम के बीच बैठक के दौरान केजरीवाल ने ऑक्सीजन की दिक्कत का मुद्दा उठाया। उसी दौरान बातचीत लाइव प्रसारित हो गई जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें टोका और कहा कि वो प्रोटोकॉल को ना तोड़ें,। हालांकि अपनी गलतियों का अहसास होते ही केजरीवाल ने तुरंत माफी मांग ली।