महिला ने ठुकराया शादी का प्रपोजल तो युवक ने किया चाकू से वार
अपराध एक ऐसा शब्द है जिसे सुनने के बाद आम जनता के दिल और दिमाग में दशहत का माहौल पैदा होने लगता है, और इसी अपराध का हर दिन कोई न कोई शिकार हो जाता है. फिर चाहे उस स्थान पर कितना ही अच्छा रिश्ता ही क्यों न हो, कहते है कि जुर्म और साजिश के साथ किसी को नीचा दिखाने की चाह जब मन में और भी उग्र बढ़ाने लगती है. तो जुर्म जैसी घटना को अंजाम देने में टाइम नहीं लगता है. और सब कुछ होता चला जाता है, फिर अपराध करने वाला यह भी नहीं सोचता है कि वह क्या कर रहा है. वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसा केस लेकर आए है, जिसे सुनने के बाद आप सभी हैरान हो जाएंगे.
जी हां हाल ही में विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर एक व्यक्ति ने महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर कथिततौर से चाकू से वार किया, जिसमें वह जख्मी हो गई. पुलिस ने कहा कि महिला को शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है. चाकू के वार से महिला के शरीर पर कई घाव आए है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम को हुई. महिला की मां अपनी बेटी को बचाने के लिए पहुंची और हमले में वह भी मामूली रूप से घायल हो गई. अपराधी एक नामी ब्यूटी और हेयर स्टायलिंग सलून में काम करता है और महिला को दो साल से जानता है. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है महिला ने व्यक्ति के प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिस कारण उसने हमला किया. केस की जांच की जा रही है.