लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने रविवार (31 जनवरी) को अयोध्या जाकर श्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय से भेंटकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि भेंट की। उन्होंने 1,11,111 रूपये (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये) का चेक ट्रस्ट के कार्यालय में जमा कर उसकी रसीद प्राप्त की। ज्ञात हो कि डॉ. सूर्यकान्त विभिन्न धार्मिक कार्यों और कमजोर वर्ग की मदद को सदैव तत्पर रहते हैं।