उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए गए विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी

योगी सरकार में रोज बन रहे विकास के नए-नए कीर्तिमान : विधायक सौरभ
अब हर साल होगा जनपद स्तर पर स्थापना दिवस का भव्य आयोजन: डीएम
छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बाधा समां

-सुरेश गांधी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के टीएफसी हॉल में उत्तर प्रदेश दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान देव दीपावली के अवसर पर गंगा के श्रृंखलाबद्ध 84 घाटों पर हुए भव्य देव दीपावली एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेतृत्व एवं सहयोग के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी के साथ-साथ विभागों के 81 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। बाकी प्रतिभागियों को भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों का दिल बाग-बाग कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि साढ़े तीन साल पूर्व उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी वह लोगों से छिपा नहीं है और लोगों ने अपनी आंखों से उसे देखा और महसूस किया है। गत साढ़े तीन वर्ष पूर्व जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी और उसके बाद उत्तर प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए कामयाबी की रोज- रोजाना नित्य नये रिकॉर्ड बना रही है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है।

इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को अब जनपद स्तर पर वाराणसी में भी उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश गठन के दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ओडीओपी, राशन कार्ड, विकलांगों को साइकिल एवं ट्राई साइकिल का वितरण, खेल एवं युवा कल्याण, स्किल डेवलपमेंट सहित सरकार द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित जनपद में महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, कोविड काल के दौरान लोगों को अपने-अपने घरों को सुरक्षित पहुंचाने में के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना स्वीकृति पत्र, उद्यान विभाग की ओर से पांच किसानों को ट्रैक्टर अनुदान के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अनुदान धनराशि का स्थानांतरण प्रमाण पत्र, एनआरएलएम के पांच महिला समूह को अनुदान धनराशि की सीसी स्वीकृति पत्र, अनेको लोगों को राशन कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण, डेयरी विकास के अंतर्गत अनुदान धनराशि तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध करा कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने किया।

यूपी दिवस पर 101 लोग बने रक्तदान के महादानी

वाराणासी। काशी रक्तदान कुम्भ समिति, रोटरी तथा सिविल डिफेन्स के संयुक्त तत्वावधान में आज शहर के 4 स्थलों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चारो रक्तदान शिविर क्रमशः माहेश्वरी भवन- महामूरगंज, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल – लहरतारा, पंडित दीनदयाल ब्लड बैंक – पांडेयपुर तथा एपेक्स ब्लड बैंक में कुल 200 से ऊपर फुटफॉल रहा। माहेश्वरी भवन में 54 युनिट्स, होमी भाभा में 3 युनिट्स प्लेटलेट्स डोनेशन, पंडित दीनदयाल में 23 यूनिट्स तथा एपेक्स में 31 युनिट्स रक्तदान किया गया। रोटरी बनारस के क्लब अध्यक्ष मनीष पांडे ने 31 और रोटरी डाउनटाउन के क्लब अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता द्वारा 16 युनिट्स का रिकॉर्ड तो वही सिविल डिफेन्स से 22 युनिट्स रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में असिस्टेंट गवर्नर राजेश गुप्ता, शिवानन्द सिंह, सजंय श्रीवास्तव सन्दीप गुप्ता, सिविल डिफेन्स से डिप्टी कंट्रोलर नीरज मिश्रा, विनोद गुप्ता और सजंय राय, दिलीप पांडेय तथा काशी रक्तदान कुम्भ से कैप्टन रजनीश पाण्डे, सी के गांगुली, प्रदीप इसरानी का विशेष सहयोग रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com