कहा, कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें विद्यार्थी, अवसर बार-बार नहीं आते
राजर्षि में एमबीए एवं एमसीए के ओरिन्टेशन कार्यक्रम का हुआ समापन
वाराणसी : राजर्षि स्कूल आफ मैनजेमेन्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी, यूपी कालेज परिसर में एमबीए एवं एमसीए के सप्ताहभर चले ओरिन्टेशन कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। प्रबंधन में अच्छा करने के लिए विद्यार्थियों को अपने आपको पहचानना होगा कि वे क्या बनना चाहते हैं। जब इस बात का निर्धारण हो जाता है कि वे क्या होना चाहते हैं, उसके पश्चात् वे उसी दिशा में अपने आपको तैयार कर सकते हैं। उक्त उद्गार आरएसएमटी के एमबीए एवं एमसीए के ओरिएण्टेशन कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रबन्ध शास्त्र संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचपी माथुर ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों से कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की सलाह दी। प्रलयकाल की घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अवसर बार-बार नहीं आते है। अवसर मिलते ही उसे तुरन्त भुना लेना चाहिए। उन्होंने तनाव को कम करने की सलाह देते हुए कहा कि डिग्री से कुछ भी प्राप्त नहीं होगा बल्कि आपकी प्रतिभा ही सही मायने में काम आने वाली है। उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को समय प्रबन्धन पर काम करने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि प्रबन्ध शास़्त्र संकाय, पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. मानस पाण्डेय ने कम्यूनिकेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रबन्धन एवं तकनीक के विद्यार्थियों को कारपोरेट कलचर के अनुसार एक प्रभावी कम्यूनिकेटर बनना चाहिए। अतिथियों का स्वागत निदेशक डाॅ0 डीबी सिंह ने किया। कार्यक्रम के पाॅच दिन की रिर्पोट डाॅ0 विनीता कालरा ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में प्रश्नोन्तर सत्र का आयोजन किया गया।धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्ध शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पी0एन0 सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनन्द ने किया।