10वीं कबीर शाह मीडिया कप टूर्नामेंट : सुधीर अवस्थी मैन आॅफ द मैच
लखनऊ : भोले राम (42) व मैन ऑफ़ द मैच सुधीर अवस्थी (36) की पारियों से दसवीं कबीर शाह मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचक मैच में डीडी-एआईआर इलेवन ने कम्बाइंड मीडिया इलेवन को 19 रन से हराया। चौक स्टेडियम पर डीडी एआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। भोले राम ने 41 गेंदों पर चार चौके की सहायता से 42 रन व सुधीर अवस्थी ने 35 गेंद पर 6 चौके की सहायता से 36 रन बनाए। शैलेंद्र वर्मा ने 16, प्रवेश कुमार ने 12 रन बनाए। कम्बाइंड मीडिया इलेवन से विक्रम श्रीवास्तव ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राम बहादुर ने दो विकेट झटके। इमरान व दिनेश वर्मा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कम्बाइंड मीडिया इलेवन निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 125 रन ही बना सका। दिनेश वर्मा ने नाबाद 28, एसएम अरशद ने 21, अमित कुमार व इमरान ने 15-15, विक्रम श्रीवास्तव ने 14 व सुधीर तिवारी ने नाबाद 10 रन बनाए। डीडीएआईआर से जितेंद्र कुमार सीनियर ने दो, शैलेंद्र शर्मा, रजनीश आनंद व सुधीर अवस्थी ने एक-एक विकेट चटकाए।
यूपी फोटो जर्नलिस्ट इलेवन ने दैनिक जागरण को हराया
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में यूपी फोटो जर्नलिस्ट इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच अजय शर्मा की नाबाद 31 रन की उपयोगी पारी से दैनिक जागरण को तीन विकेट से हराया। दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। देश दीपक (नाबाद 18) ने सर्वाधिक रन बनाए। टीम के स्कोर में 47 अतिरिक्त रन भी रहे। यूपी फोटो जर्नलिस्ट इलेवन से कमलेश यादव, धर्मेंद्र वर्मा व उमेश शुक्ला ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी फोटो जर्नलिस्ट इलेवन ने 17.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजय शर्मा ने नाबाद 31, अजय कुमार ने 21, अमित सिंह ने नाबाद 13, नईम अंसारी ने 12 रन की पारियां खेली। दैनिक जागरण से नितेश श्रीवास्तव ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रोहित श्रीवास्तव, अंकुर दीक्षित, आलोक मिश्रा व प्रशांत चतुर्वेदी को एक-एक विकेट मिले।
कल के मैच :
पायनियर बनाम टाइम्स ऑफ़ इंडिया (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)।
कम्बाइंड मीडिया इलेवन बनाम इलेक्ट्रानिक मीडिया (चैक स्टेडियम)।
पायनियर बनाम टाइम्स ऑफ़ इंडिया (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)।
कम्बाइंड मीडिया इलेवन बनाम इलेक्ट्रानिक मीडिया (चैक स्टेडियम)।