पंजाब के कपूरथला में अपनी पत्नी के कथित एक्सट्रामैरिटल अफेयर(विवाह से बाहर संबंध) से नाराज एक एनआरआई ने अपने घर में खुद को आग लगा ली. इसके अलावा उसने अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों को भी जिंदा जला दिया.
पुलिस ने बताया कि जार्डन में रहने वाला कुलविन्दर सिंह (35) अपनी पत्नी का एक फूहड़ वीडियो सामने आने के बाद गुस्से में था. उन्होंने बताया कि वो अपने पैतृक गांव कालासिंघिया आया और खुद पर, अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली.
सिंह और उसके दो बच्चों अभि (05) और सोनल (08) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी 80 प्रतिशत से ज़्यादा झुलस गई. उन्होंने बताया कि उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने लगभग तीन महीने पहले वीडियो बनाने वाले इसी गांव के चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने यह वीडियो उसके पति को भेज दिया. आरोपियों की पहचान बाल्कर सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी, सत्य देवी और तीर्थ सिंह के रूप में हुई है.