संदीप प्रसाद ने लखनऊ को दिलाया दूसरा स्वर्ण

यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता : दूसरा दिन

लखनऊ : लखनऊ को संदीप प्रसाद ने यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिन दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन (यूपीटीए) के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन काॅलेज के हाल में आयोजित प्रतियोगिता में आज सब जूनियर बालक वर्ग के 35 किग्रा वर्ग में आदर्श वर्मा (महाराजगंज) ने स्वर्ण, महादेव (गाजीपुर) ने रजत और अभय चैरसिया (लखनऊ) व अंशु सक्सेना (संभल) ने कांस्य पदक जीते।
बालक सब जूनियर के 53 किग्रा वर्ग में लखनऊ के संदीप प्रसाद ने स्वर्ण, गाजीपुर के राम कुमार ने रजत, देवरिया के कृष्णा चौहान व अयोध्या के सिद्धार्थ ने कांस्य पदक जीते।

परिणाम :
बालक सब जूनियर 37 किग्रा वर्गः- स्वर्ण: शिवम कुमार (सहारनपुर), रजत: अखंड प्रताप सिंह (बलरामपुर), कांस्यः मनीष कुमार दिवाकर (गोंडा) व आर्यन कुमार (अयोध्या),
बालक सब जूनियर 41 किग्रा वर्गः-स्वर्णः शाश्वत शुक्ला (सुल्तानपुर), रजतः रमन (एटा), कांस्य: सनी दिवाकर (फर्रुखाबाद) व रुद्राक्ष वर्मा।
बालक सब जूनियर 45 किग्रा वर्गः- स्वर्ण: क्षितिज तिवारी (गोंडा), रजत: पीयूष (गोंडा), कांस्य: सिद्धार्थ (गाजीपुर) व रितिक (देवरिया)।
बालक सब जूनियर 49 किग्रा वर्गः- स्वर्ण: अभिषेक (देवरिया), रजत: प्रशांत (चंदौली), कांस्य: करण (प्रयागराज) व पंकज (एटा)
बालक सब जूनियर 57 किग्रा वर्गः- स्वर्ण: बृजेश बघेल (आगरा), रजत: हर्षित तिवारी (गोंडा), कांस्य: आनंद कुमार (गोंडा) व वैभव सिंह (फतेहपुर)।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com