सूक्रे : बेलीविया में तीन मई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। यह घोषणा देश के इलेक्ट्रोरल ट्रिब्यूनल ने की है। हाल ही में ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष बने सैलवाडोर रोमेरो ने मीडिया को बताया कि यह चुनाव बोलीविया की लोकतंत्र प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि हम मतगणना में आ रही खराबी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हुए चुनाव में राष्ट्रपति इवो मोरालेस को राष्ट्रपति घोषित किया गया था, जिसके बाद देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन होने लगे थे और इसके बाद नवम्बर में मोरालेस ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद जेनाइन एनिज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया था।