वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए जेसन होल्डरको आराम दिया है. आईसीसी की वेबसाइट ने विंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर (Roger Harper) के हवाले से लिखा, ‘होल्डर को आराम देने का फैसला बीते दो साल में उनके द्वारा झेले गए काम के बोझ के कारण लिया गया है.’
रोजर हार्पर ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के लिए यह साल काफी अहम है. हमें उन्हें आराम देने का यह सही समय लगा, ताकि वे अपने आप को तरोताजा कर सकें और 2020 में टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें. वे टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं और सीमित ओवरों में भी टीम के अहम सदस्य हैं.’
वेस्टइंडीज और आयरलैंड की सीरीज सात जनवरी से शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज ने हाल ही में भारत में सीरीज खेली. मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबलों में उसे शिकस्त दी.