फाइनल में चौक स्टेडियम को 24-23 से दी मात
लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम ए ने संविधान दिवस के अवसर पर हुई मण्डल स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में चौक स्टेडियम को 24-23 से हराकर जीत लिया। संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ एवं आइकोनिक ओलम्पिक गेम्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (अन्र्तराष्ट्रीय ताइक्वाण्डो खिलाड़ी, उपाध्यक्ष यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ मंडल जितेंद्र यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैयद अली (पूर्व हाॅकी ओलंपियन), तौहीद, नफीस अहमद, दिलीप कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, पूनमलता राज, रामिश जी व अन्य मौजूद थे।
इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था। आज पहले मैच में केडी सिंह बाबू स्टेडियम-ए ने लखीमपुर खीरी को 23-07 से हराया। चौक स्टेडियम ने केडीसिंह बाबू स्टेडियम बी को 20-04 से, रायबरेली ने लखीमपुरखीरी को 13-10 से, केडीसिंह बाबू स्टेडियम ए ने रायबरेली को 25-5 से, केडीसिंह बाबू स्टेडियम बी ने हीरालाल यादव पब्लिक स्कूूल को 12-08 से दी मात दी। छठें मैच में चौक स्टेडियम ने हीरालाल पब्लिक स्कूल को 17-02 से मात दी।