बीते सप्ताह आरआईएल की बाजार पूंजी 36,291.90 करोड़ रुपये कम होकर 9,77,600.27 करोड़ रुपये रह गयी। इसी तरह, एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 11,666.10 करोड़ रुपये गिरकर 6,98,266.18 करोड़ रुपये,टीसीएस का एम-कैप 9,155.82 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,24,830.44 करोड़ रुपये,आईटीसी का एम-कैप 5,241.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,91,238.23 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 1,528.55 करोड़ रुपये घटकर 3,21,960.76 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एम-कैप 535.48 करोड़ रुपये कम होकर 3,00,982.52 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी ओर जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज की गई उनमें एचडीएफसी का एम-कैप 6,992.28 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,659.93 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 2,371.84 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 3,55,415.68 करोड़ रुपये पहुंच गया। इंफोसिस का एम-कैप 2,050.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,13,769.82 करोड़ रुपये हो गया और हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) का एम-कैप 616.97 करोड़ रुपये चढ़कर 4,22,127.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।