ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी टेस्ट सीरीज के आखिरी और फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इससे पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनी गई थी। गुरुवार को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय टीम में एक लेग स्पिनर को जगह मिली है।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पीटर सिडल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, जबकि आखिरी टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। 35 साल के ऑलराउंडर पीटर सिडल की जगह मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Swepson) को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में शैफील्ड शील्ड में हैट्रिक अपने नाम की थी, जिसमें एक विकेट पीटर सिडल का भी था।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं डेब्यू
क्वींसलैड टीम के 26 वर्षीय लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट के लिए तीसरी बार उनको टीम में शामिल किया है। ऐसे में लग रहा है कि वे इस बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी सिडनी में होने वाले आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच में हो सकते हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ये मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल करने को लेकर टीम के नेशनल सलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा है, “मिचेल स्वेप्सन का टीम में होना हमें सिडनी में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी नहीं खलने देगा, क्योंकि वहां की परिस्थितियां स्पिनरों को अनुकूल होती हैं।” अगर उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे नाथन लयोन के साथ पार्टनरशिप करके अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और स्पिन अटैक को मजबूत बना सकते हैं। स्वेप्सन ने 6 मैचों में 12 विकेट अफने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है
डेविड वार्नर, जोए बर्न्स, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रेविस हेड, टिम पेन(कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लयोन, जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसर और मिचेल स्वेप्सन