लखनऊ : साइकिलिंग के द्वारा हेल्थ व फिटनेस को दैेनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने और पीएम के फिट इंडिया प्रोग्राम को साकार करने के लिए मिस्टर सैंडविच रेस्टारेंट व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के तत्वावधान में 101 किलोमीटर की “टुओर दे सेंचरी” साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए। आज की रेस आनंद किशोर पाण्डेय, सिद्धार्थ, साद जमा, आकाश, मनोज सिंह, संदीप जोशी, संजीव सज्जन, अर्श अरोरा, राजीव अरोरा, डॉ. इमरान, अजीत, हिमांशु, अंशु मित्तल, ब्रजेश, दिनेश, जोगिंदर व अमृत सिन्हा ने समय से पूरी की।
इस अवसर पर आयोजक अमित मितल ने बताया इस रेस में 50 से अधिक साइकिलिस्ट ने लखनऊ से अयोध्या रोड पर 40 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद किसान पथ से बेेहटा होते हुए वापसी की। सुबह 6:30 बजे शुरू हुई इस रेस को 7 घंटे 30 मिनट में पूरा करना था। इस रेस को पूरा कराने में यूपी त्रिपाठी, मिस शिप्रा, अर्श अरोरा व टीम ने सफलता पूर्वक आयोजित कराने में महत्ववपूर्ण योगदान दिया।