फ्लोरिडा : अमेरिका और चीन प्रथम चरण के व्यापार समझौता पर जल्द हस्ताक्षर करेंगे। ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही। समाचार एजेंसी रॉटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में कहा, व्यापार समझौता पर हमें सफलता मिली हैऔर हम इस पर जल्द दस्तखत करने जा रहे हैं। विदित हो कि दो महाशक्तियों के बीच करीब साल भर से चल रहे कारोबारी जंग को समाप्त करने के लिए पिछले महीने व्यापार समझौता पर सहमति की घोषणा की गई थी। इससे वैश्विक मंदी का आभास होने लगा था। इस समझौता के तहत अमेरिका चीनी वस्तुओं पर से शुल्क कम करेगा, जबकि बदले में चीन अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद में बढ़ोत्तरी करेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वित्त मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि समझौता पर अगले साल जनवरी में हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा था कि समझौता तैयार है और इसमें तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है।