वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प महाभियोग प्रस्ताव पर डेमोक्रेटिक पार्टी के कड़े तेवर और रिपब्लिकन बहुल सीनेट में इस प्रस्ताव पर चर्चा के कारण दोनों पक्षों में कड़वाहट के बावजूद 4 फ़रवरी को कांग्रेस के दोनों सदनों के समक्ष ‘स्टेट आफ यूनियन’ का पारंपरिक संबोधन करेंगे। डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को कांग्रेस के दोनों सदनों के समक्ष अपना प्रतिवेदन पढ़ने को कहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने नैंसी पेलोसी का आग्रह स्वीकार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि तब तक महाभियोग प्रस्ताव सीनेट में विफल हो जाएगा, जहां इस प्रस्ताव को पारित कराए जाने के लिए दो तिहाई मतों की ज़रूरत है। सौ सदस्यीय सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास मात्र 47 सदस्य हैं। इस आशय का पत्र दे कर नैंसी ने यह मान लिया है कि डोनाल्ड ट्रम्प तब तक अपने पद पर बने रहेंगे। नैंसी पेलोसी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम पत्र में संविधान की मर्यादाओं की चर्चा की है और उन्हें कांग्रेस के दोनों सदनों के समक्ष अपना भाषण देने के लिए निमंत्रित किया है।