यामहा ने बीएस-छह अनुकूल बाइक YZF-R15 लॉच की

नई दिल्ली : यामाहा मोटर इंडिया (आईवाईएम) ने घरेलू बाजार में बीएस-छह अनुकूल मोटरसाइकिल वाईजेडएफ-आर15 का संस्करण 3.0 उतारा है। इस बाइक की दिल्ली शोरूम में कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यामाहा मोटर इंडिया समूह के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने सोमवार को यहां कहा कि बीएस-6 इंजन के साथ नया वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 भारत में संबंधित श्रेणी में काफी रोमांच पैदा करेगा। 155 सीसी की यह मोटरसाइकिल दिसम्बर के तीसरे सप्ताह से देश में कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 से पहले कंपनी इस साल नवम्बर में बीएस-6 अनुकूल मोटरसाइकिलें एफजेड एफआई (149 सीसी) और एफजेडएस एफआई (149 सीसी) उतार चुकी है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.47 लाख रुपये है। नई मोटरसाइकिल में साइड स्टैंड इंजन कट-आफ स्विच, ड्यूल हॉर्न और पीछे रेडियल ट्यूबलेस टायर की खूबियां हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com