रैना ने बल्ले से किया है वो कमाल, जो रोहित, विराट और धौनी जैसे खिलाड़ी नहीं कर पाए

भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि लीग क्रिकेट टीम हो या फिर घरेलू टीम अगर उस टीम का हिस्सा सुरेश रैना हैं तो समझिए कि फील्डिंग के दौरान उनकी चहल-पहल नज़र आएगी। वहीं, अगर कोई गेंदबाज विकेट लेता है तो सुरेश रैना सबसे पहले उसकी पीठ थपथपाने और विकेट का जश्न मनाने के लिए सबसे पहले गेंदबाज के पास पहुंचते हैं। फिर चाहे वे बाउंड्री लाइन पर खड़े हों, या फिर किसी दूसरे स्थान पर।

बतौर फील्डर वे सबसे मुश्तैद नज़र आते हैं। वहीं, बतौर बल्लेबाज उन्होंने भारतीय टीम के लिए वो कमाल किया हुआ है जो तमाम दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भले ही सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह बड़ी-बड़ी शतकीय पारियां न खेली हों, लेकिन अपने कुछ ही शतकों से उन्होंने वो कमाल कर दिया जिसे भारतीय बल्लेबाज शायद ही तोड़ पाए। आज हम रैना की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज उनका 33वां जन्म दिन है।

उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे मुरादनगर में जन्मे सुरेश रैना आज 33 साल के हो गए हैं। आखिरी बार जुलाई 2018 में नीली जर्सी में नजर आए सुरेश रैना ने कई टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय के अलग-अलग स्तर पर शतक लगाने का कारनामा किया है। सुरेश रैना भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे, टेस्ट, टी20 इंटरनेशनल, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में कम से कम एक शतक जरूर जड़ा है। ऐसा करने वाले शायद वे दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे।

भारत के लिए रचा था इतिहास

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे पहले शतक जड़ने के कमाल सुरेश रैना ने किया था। सुरेश रैना ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में 59 गेंदों में शतक जड़ा था। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने थे। वहीं, भारत के लिए सबसे पहले वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय थे। बाद में ये कमाल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और फिर केएल राहुल ने कर दिखाया।

मिस्टर आइपीएल का खिताब 

आइपीएल में सबसे ज्यादा 193 मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5368 रन बनाए हैं, जो विराट कोहली से 44 रन कम हैं। रैना ने 33.34 के औसत से और 137.14 के स्ट्राइकरेट से सबसे पहले आइपीएल में 5 हजार रन पूरे किए थे। इसमें एक शतक 38 अर्धशतक, 493 चौके और 194 छक्के शामिल हैं। बतौर गेंदबाज 25 विकेट भी सुरेश रैना ने अपने नाम किए हैं। यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आइपीएल कहा जाता है।

ऐसा है सुरेश रैना का करियर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना ने 322 मैच खेले हैं, जिनमें 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सुरेश रैना अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। 18 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों के दम पर 768 रन बनाए हैं। वहीं, 226 वनडे मैचों में रैना ने 35.31 की औसत से 5 शतक और 36 अर्धशतकों के साथ 5615 रन बनाए हैं, जो छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं।

इसके अलावा 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 66 पारियों में 29.18 के औसत से सुरेश रैना ने 1605 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। ये पारियां भी रैना ने मध्य क्रम में नीचे बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं। 27 बार रैना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं। साथ ही टेस्ट मैचों में भी रैना 13 विकेट झटक चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com