Shrilanka : कल्याणकारी नीतियां लागू करने वाली सरकार बनाएंगे गोटबाया

राजपक्षे ने ली श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ

कोलंबो : राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को कहा कि वह लोकहित की नीतियों को लागू करने वाली सरकार का गठन करेंगे, ताकि देश तरक्की कर सके। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। उन्होंने अनुराधापुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनहित युक्त घोषणा पत्र को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति गोटबाया ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने देश के सभी समुदायों के लोगों से आग्रह किया कि वे समृद्ध श्रीलंका बनाने की उनकी यात्रा में शामिल हों।

गोटबाया ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मामले में तटस्थता की नीति अपनाएंगे और वैश्विक शक्तियों के संघर्ष से दूर रहेंगे। हमारी पूरी प्रतिबद्धता संयुक्त राष्ट के दीर्घकाली विकास के प्रति होगी।‘ उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा और प्रोद्योगिकी को बढ़ावा दिया जाएगा और भ्रष्टाचार को कभी सहन नहीं किया जाएगा। गोटबाया ने यह भी कहा कि सरकार को हमेशा समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। कार्य कुशलता और पेशेबर अंदाज किसी भी प्रशासन का आधार स्तंभ होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com