करोड़ों फर्जी अकाउंट्स का फेसबुक ने किया सफाया, जानें क्या वजह

सोशल नोटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने करोड़ों की सख्या में फर्जी अकाउंट्स का अंत कर दिया है। फेसबुक ने बुधवार को कहा कि उसने इस साल पहले ही 5.4 बिलियन फर्जी अकाउंट्स को खत्म कर दिया है, जो कि हेरफेर और विघटन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार लड़ाई का संकेत है।इंटरनेट फर्म ने अपनी नवीनतम पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा, हमने नकली, अपमानजनक खाते बनाने के प्रयासों का पता लगाने और ब्लॉक करने की अपनी क्षमता में सुधार किया है।

फेसबुक की तरफ से आए बयान में कहा गया कि हर दिन फेसबुक पर काफी संख्या में फेक अकाउंट बनाए जाते है। इसके लिए पहचान प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों की संख्या में फेक अकाउंट को रोका गया है। फेसबुक का मानना है कि नकली खाते जहां कोई व्यक्ति या इकाई होने का दिखावा करता है उसके लिए फेसबुक पर कोई  जगह नहीं है। गौरतलब है कि फेसबुक की तरफ से पिछले साल अप्रैल और सितंबर महीने के बीच 155 करोड़ अकाउंट्स हटाए गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com