गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूल्यों व आदर्शों को जीवन में उतारें।
सीएम ने बताया कि पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। इसलिए हम देश को बांटने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि छह जनवरी 1948 को सरदार वल्लभ भाई पटेल लखनऊ के राजभवन आए थे। उसी साल सितबंर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे।