मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में पार्टी के नए विधायकों की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 50-50 का फॉर्मूला एक बार फिर से उछला है. इस बार शिवसेना ने सीएम पद को लेकर लिखित आश्वासन मांगा है.
शिवसेना के टिकट पर सिल्लोड से जीतने वाले मुस्लिम विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि वे आदित्य ठाकरे को CM के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन के दौरान तय किया था कि राज्य में पहले 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, इसके बाद अगले ढाई साल बीजेपी का सीएम होगा.
अब्दुल सत्तार की ही तरह शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने भी शिवसेना से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की. सरनाइक ने कहा कि सभी शिवसैनिक शिवसेना से ही मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. चुनाव से पहले 50-50 फार्मूले पर बात हुई थी. अब इस बारे में उद्धव ठाकरे निर्णय करेंगे. हम बैठक में उनसे मांग करेंगे कि शिवसेना से ही मुख्यमंत्री बनाया जाए. हम आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.