यूपी में शांतिपूर्ण एवं धीमा मतदान, प्रतापगढ़ में एक बजे तक 26.7 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आब्जर्वर ने किया बूथों का निरीक्षण

प्रतापगढ़ : यूपी विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण एवं धीमी गति से मतदान चल रहा है। सदर विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य चुनाव आब्जर्बर सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया तथा संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान चुनाव आब्जर्वर श्रीकांत शास्त्री के साथ सब इंपेक्टर अनिल पांडेय मौजूद रहे। प्रतापगढ़ 248 सदर विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर भारी उत्साह देखा जा रहा था लेकिन दोपहर होते होते उत्साह में कमी देखी गई और दोपहर एक बजे तक 26.7 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।

अंतू क्षेत्र के मिश्रौली मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। बूथों पर उपस्थित बीएलओ से बूथों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जहां छोटी-मोटी कमियां सामने आई उसे दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। मतदान केंद्र पर विद्युत,पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराने जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही और एसपी अभिषेक सिंह चन्दौका बूथ पर पहुंचे जहां मतदान के लिए बूथ पर जा रही 98 वर्षीय वृद्ध महिला रामकली को डंडे के सहारे बूथ की तरफ जाते देख दोनों अधिकारियों ने सहारा देकर बूथ पर पहुंचाया। उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाओं पर पुलिस बल मुस्तैद चार पहिया वाहन से लेकर पुलिस कर्मी मोटर साइकिल की चेकिंग करते रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com