जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती फिल्म वॉर

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर पिछले 17 दिनों से लगातार सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुए है. अब तक फिल्म ने 291.05 करोड़ का ह्यूज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के तीसरे हफ्ते के कलेक्शन को साझा करते हुए बताया था कि 17वें दिन वॉर के हिंदी वर्जन ने 2.80 करोड़ का कारोबार किया था. इसका टोटल कलेक्शन 277.95 करोड़ का रहा. वहीं तमिल-तेलुगू वर्जन को जोड़ने पर यह कलेक्शन 291.05 करोड़ तक पहुंच गया. माना जा रहा है कि 18वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 296 करोड़ हो जाएगा.

हाल ही में वॉर ने सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रिकॉर्ड में कबीर सिंह और धूम 3 को पीछे छोड़ दिया है. अगर इसी रफ्तार से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता रहेगा तो वीकेंड तक वॉर, सलमान खान-अनुष्का शर्मा स्टारर सुल्तान के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगी.

भारत ही नहीं बल्क‍ि विदेशों में भी  वॉर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने अमेरिका, यूएई और यूके में अब तक 12.10 मिलियन डॉलर यानी 86.04 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. देश-विदेश के ऑडियंस ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है, वहीं गांधी जयंती, वीकेंड, दशहरा और अब प्री-दिवाली और दिवाली की वजह से फिल्म को फायदा मिल सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com