मेरठ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधी, संजीव उर्फ पकौड़ी को मुठभेड़ में मार गिराया. संजीव के उपर मेरठ से 50 हजार और बागपत से 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था. संजीव महिला प्रधान की हत्या करने मंसूबे से आया था जब पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई.
मेरठ के सरूरपुर गांव की वर्तमान महिला प्रधान की हत्या करने के उद्देश्य से आये बाइक सवार बदमाशों ने महिला प्रधान पर ताबडतोड़ गोलियां बरसाईं. जिसमें वह बाल-बाल बच गईं. ग्राम प्रधान पर किये गये हमले की सूचना एसएसपी को मिली जिसके बाद जनपद में पुलिस ने चेकिंग और घेराबन्दी शुरु कर दी. क्राइम ब्रांच और कई थानों की फोर्स को तत्काल बदमाशों की घेराबन्दी और गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये.