मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के स्कूल में छात्राओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। इसे लेकर छात्राओं के अभिभावकों ने जब हंगामा काटा तो अभद्रता करने के आरोपी शिक्षक को हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी। तब जाकर नाराज अभिभावक शांत हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर कुछ छात्राओं ने अपशब्द कहने और बैंच पर खड़ा करने जैसे आरोप लगाए थे। इसी बात को लेकर छात्राओं के पालकों ने स्कूल में करीब एक घंटे हंगामा किया। वहीं शिक्षक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।
हालांकि हंगामे के चलते अंत में शिक्षक को हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी पड़ी, तब जाकर अभिभावक शांत हुए। कक्षा छठी की 5-6 छात्राओं के परिजन सुबह 10.30 बजे स्कूल पहुंचे थे।
परिजनों का आरोप था कि शिक्षक खूमसिंह मेहता बच्चियों को बैंच पर खड़ा करते हैं और प्रताड़ित करते हैं। अपशब्द कहते हैं। शिक्षक ने आरोपों को निराधार बताते हुए मामला शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने और शिक्षक के निलंबन की मांग के साथ पुलिस से शिकायत करने की बात कहने लगे।