कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. सोमवार को राहुल गांधी हरियाणा के मेवात में थे, जहां उन्होंने नूंह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज करते थे, वही बीजेपी कर रही है.
इसके अलावा राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘काम की बात’ करेंगे. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पहली सार्वजनिक सभा के दौरान गांधी ने सत्तारूढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी झूठे दावे करते रहते हैं. यही खट्टर जी भी करते हैं. वह मन की बात करते हैं. मैंने सोचा मैं काम की बात करूंगा और आज जो कुछ भी मैं इस मंच से कहूंगा, वह किया जाएगा. कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश से इस बारे में पूछ सकते हैं.’
नूंह के मुस्लिम बहुल मरोरा में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी झूठे वादे कर रही है. राहुल ने कहा कि हम भ्रष्टाचार से लड़ेंगे, दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को लाभकारी दाम मिलेगा. गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ चुनिंदा व्यापारिक समूहों की जेब में पैसे डाल रहे हैं और अपने चुनिंदा 15-20 कॉरपोरेट्स को 5.5 लाख करोड़ रुपये दे चुके हैं.