सीतापुर : शहर के व्यस्त चौराहा नेपाल पुर में बिरयानी मुफ्त में खिलाने से मना करने पर दबंगों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात के बाद बाइक सवार तीनों अभियुक्त मौके से फरार हो गए शहर कोतवाल का कहना है की गोली चलाने वाले एक की पहचान हो चुकी है आरोपी इलाके का ही रहने वाला है कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नेपाला पुर निवासी दिवाकर पुत्र महेश चौराहे पर बिरयानी स्टार लगाता रहा है रविवार शाम वह अपनी दुकान खोलकर बिरयानी बेच रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार तीन अभियुक्त आ गए मुफ्त में बिरयानी खिलाने पर जब दुकानदार ने मना कर दिया तो विवाद शुरू हो गया दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। दबंगों में से एक ने अवैध असले से दिवाकर के सिर पर फायर कर दिया गोली लगते ही दुकानदार सड़क पर गिर गया। तीनों दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की और बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले अफरातफरी के बीच घायल को जिला अस्पताल लाया गया यहां डॉक्टरों ने दिवाकर को मृत घोषित कर दिया शहर कोतवाल का कहना है कि गोली चलाने वालों में से एक अभियुक्त नेपाला पुर इलाके का भानु सिंह है उसका दिवाकर से मुफ्त में बिरयानी खिलाने को लेकर विवाद हुआ था कुछ लोग पुरानी रंजिश भी कह रहे हैं आरोपी दिवाकर सिंह हाल ही में जेल से छूटा है।