मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरवाई के लिए केंद्र सरकार से सहायता मांगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मध्य प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ में हुए 11906 करोड़ रुपये के नुकसान के आंकड़े हैं।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री वित्तीय सहायता मुहैया कराने का औपचारिक अनुरोध किया है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने पिछले महीने राज्य के दौरे पर आई केंद्रीय टीम के समक्ष भी राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 11,906 करोड़ रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता मांगी थी।